अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में एशियाई देशों के छात्र अव्वल

अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में एशियाई देशों के छात्र अव्वल

वाशिंगटन : एशिया के किशोरों ने गणित, विज्ञान और पठन से संबंधित एक अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में परचम लहराते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। अमेरिकी छात्रों ने अपने प्रदर्शन में थोड़ा सुधार किया है, लेकिन वे शीर्ष 20 की सूची में पहुंच पाने में विफल रहे। चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई के छात्रों ने सभी विषयों में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है और सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान तथा हांगकांग के छात्र भी काफी पीछे नहीं रहे।

यहां तक कि परीक्षा में पहली बार शामिल होने वाले वियतनाम के छात्रों का प्रदर्शन भी गणित और विज्ञान में अमेरिका से अधिक रहा। अंतरराष्ट्रीय छात्र आकलन 2012 कार्यक्रम (पीसा) में 65 देशों के करीब 5 लाख छात्र..छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा का आयोजन पेरिस आधारित ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनोमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) द्वारा किया जाता है। छात्रों के कौशल आकलन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा को लेकर अमेरिका की स्थिति में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है, जबकि आयरलैंड और पोलैंड जैसे देशों की स्थिति में सुधार हुआ है और वे अमेरिका से आगे निकल गए हैं। ब्रिटेन का प्रदर्शन वैसा ही रहा जैसा कि तीन साल पहले था। ब्रिटेन के परिणामों को लेकर सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्षी लेबर पार्टी ने इसके लिए एक-दूसरे की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। परिणाम अमेरिकी शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय शिक्षा सांख्यिकीय केंद्र द्वारा जारी किए गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 4, 2013, 14:26

comments powered by Disqus