Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 23:10
इस्लामाबाद : पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को आज पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधक निगरानी संस्था द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामलों के संबंध में अदालत में पेश होने से स्थायी छूट मिल गई। भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने जरदारी को सुरक्षा खतरों को ध्यान में रखते हुए स्थायी छूट को मंजूरी दी।
सुनवाई के दौरान, जरदारी के वकील अमजद कुरैशी ने न्यायाधीश से कहा कि वह खतरे के कारण अदालत में उपस्थित
नहीं हो सके। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख 9 जनवरी को पिछली सुनवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश हुए थे। जरदारी ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामलों में बरी किये जाने की मांग को लेकर आवेदन दायर किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 23:10