असांजे पर अमेरिका में मुकदमा चलाए जाने की संभावना नहीं

असांजे पर अमेरिका में मुकदमा चलाए जाने की संभावना नहीं

असांजे पर अमेरिका में मुकदमा चलाए जाने की संभावना नहींवाशिंगटन: विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका में हजारों गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने के मामले में आरोपी बनाए जाने की संभावना बेहद ही कम है।

अमेरिकी समाचार पत्र द वाशिंगटन पोस्ट ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है। असांजे के वकील बैरी पॉलक ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने एएफपी से कल कहा कि न्याय विभाग ने इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।

पॉलक ने कहा कि असांजे खुद को आरोपी नहीं बनाए जाने के न्याय विभाग के एक औपचारिक एवं स्पष्ट बयान का स्वागत करेंगे। इस मामले में न्याय विभाग के प्रवक्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

यौन उत्पीड़न के दो मामलों में पूछताछ के लिए स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए असांजे जून 2012 के बाद से ही इक्वाडोर के लंदन स्थित दूतावास में रह रहे हैं। उन्होंने कई बार यह चिंता जताई है कि अमेरिकी सेना एवं कूटनीति से संबंधित गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने के मामले में मुकदमे के लिए उन्हें अमेरिका भेजा जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 09:58

comments powered by Disqus