बांग्लादेश में नौका दुर्घटना, 11 लोगों की मौत

बांग्लादेश में नौका दुर्घटना, 11 लोगों की मौत

ढाका : बांग्लादेश के पूर्वोत्तर में एक नौका में आग लग जाने और फिर उसके डूब जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने मौके से अब तक 11 शव बरामद किए हैं और तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है। यह हादसा बीती रात सुनामगंज की सूरमा नदी में हुआ। सुनामगंज राजधानी ढाका से 176 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस अधिकारी मोहम्मद शाहजहां मुंशी ने कहा कि मारे गए लोगों में पांच बच्चे हैं।

पुलिस ने कहा कि सिर्फ एक महिला की शिनाख्त हो पाई है और दूसरे शवों की हालत इतनी बुरी है कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नौका पर आग एक स्टोव से लगी। यह स्टोव नौका पर सवार एक व्यक्ति के पास था। नौका पर करीब 70 मजदूर और उनके परिवार के लोग सवार थे। अभी नौका पर सवार लोगों की स्पष्ट संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने कहा कि 40 से अधिक लोग नौका से कूद गए और तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। शेष लोगों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 18:04

comments powered by Disqus