चीन के रेलवे स्टेशन पर छुरेबाजों ने 27 को मौत के घाट उतारा

चीन के रेलवे स्टेशन पर 27 को मौत के घाट उतारा

ज़ी मीडिया ब्यूरो

बीजिंग : चीन के एक रेलवे स्टेशन पर छुरेबाजों के हमले में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि करीब 109 लोग घायल हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार हाथों में छूरे लिए कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर दाखिल हुए और वहां मौजूद यात्रियों पर हमला कर दिया। कुनमिंग रेलवे स्टेशन युनमान प्रांत में स्थित है। कुनमिंग युन्नान प्रांत की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है।

एक स्थानीय मीडिया के मुताबिक, `हमलावर जब रेवले स्टेशन में दाखिल हुए, उस वक्त वे यूनिफॉर्म में थे`

हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हालांकि, स्थानीय टीवी ने बताया कि पुलिस ने कुछ हमलावरों को मार गिराया और हताहतों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

ऑनलाइन माध्यमों से मिल रही तस्वीरों में लोगों के सामान और खून से लतपथ कई शव फर्श पर बिखरे पड़े दिख रहे हैं।

First Published: Sunday, March 2, 2014, 00:30

comments powered by Disqus