Last Updated: Sunday, April 20, 2014, 18:19
कराची : दक्षिणपूर्वी पाकिस्तान के सुक्कुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक बस की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई जिससे बस में सवार महिलाओं और बच्चों सहित 42 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए। यह घटना सुक्कुर के पानो अकील क्षेत्र में उस समय हुई जब डेरा गाजी खान से कराची जा रही एक बस की सामने से आते ट्रेलर से टक्कर हो गई। बस में 60 यात्री सवार थे। चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे यह टक्कर हुई।
पुलिसकर्मियों और बचावदल के सदस्यों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बम के मलबे में से पीड़ितों को बाहर निकालने का काम किया। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 42 लोगों के मारे जाने पर सांत्वना व्यक्त की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 18:19