पाकिस्तानी अखबार ‘जंग’ के संपादक पर हमला

पाकिस्तानी अखबार ‘जंग’ के संपादक पर हमला

लाहौर : पाकिस्तानी अखबार ‘जंग’ के संपादक पर मुल्तान स्थित उनके घर के पास ही हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया और उनकी पिटाई की।

‘जिओ न्यूज’ की खबर के अनुसार, कल मुल्तान की वेस्टर्न फोर्ड कालोनी के पास नकाबपोश लोगों ने ‘जंग’ के स्थानीय संपादक जफर अहीर पर हमला किया। काम के बाद वह घर पहुंचने वाले थे उसी दौरान यह हमला हुआ। उन्होंने जिओ न्यूज को बताया कि हमलावरों ने उनके मकान के पास ही कार रोक दी और उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘हमलावरों ने मुझे बहुत पीटा, मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरा मोबाइल फोन छीन लिया।’ एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, हमले में छह से ज्यादा बदमाश शामिल थे और वे दो बाइक तथा एक कार से आए थे।

उसने बताया, शोर सुनकर जब वह बाहर पहुंचा तो एक बंदूकधारी ने उससे वापस जाने को कहा। ‘हथियारबंद व्यक्ति ने कहा, तुम्हारा इससे कोई लेना-देना नहीं है, जाओ यहां से।’ मौके से भागने से पहले हमलावरों ने अपने क्लाश्नीकोव राइफल से अहीर की कार पर गोलियां चलायीं। इस बीच पुलिस का कहना है कि अभी घटना के बारे में कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी और इस मामले की जांच चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 20:49

comments powered by Disqus