बगदाद : हमले में भारतीय समेत 21 लोगों की मौत

बगदाद : हमले में भारतीय समेत 21 लोगों की मौत

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के शिया बहुल इलाकों में आज बम धमाकों तथा राजधानी एवं उसके आसपास सुरक्षाबलों की चौकियों पर हमले में एक भारतीय समेत कम से कम 21 लोग मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि आज बगदाद में छह अलग अलग इलाकों में सात कार बम और सड़क किनारे दो बम धमाकों में कम से कम 14 लोग मारे गए एवं 70 से अधिक घायल हो गए। इन हमलों की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सुन्नी जिहादी अक्सर इराक के बहुसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाते रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 6, 2014, 08:26

comments powered by Disqus