आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री 15 नवंबर को पहुंचेंगी भारत

आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री 15 नवंबर को पहुंचेंगी भारत

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश संबंध के विस्तार पर चर्चा करने के लिए इस महीने भारत यात्रा पर जाएंगी। इस दौरान वह मुंबई स्थित नए वाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगी। यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक विदेश मंत्री 15 नवंबर को चार दिन की यात्रा पर जाएंगी और इस दौरान वह नई दिल्ली व मुंबई में सरकार में बैठे लोगों और उद्योगपतियों से मिलेंगी।

बिशप ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि वह भारत की यात्रा पर जाने वाली इस सरकार की पहली मंत्री हैं जो आस्ट्रेलिया का एक महत्वपूर्ण भागीदार है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले महीने पर्थ में भारत के विदेशी मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ हुई हाल की चर्चा को आगे बढ़ाऊंगी जिसमें हमने व्यापार एवं निवेश संबंध को बढ़ाने के विकल्प पर बातचीत की थी।’ भारत आस्ट्रलिया का पांचवां सबसे बड़ा निर्यात बाजार है और विदेशी निवेश का प्रमुख स्रोत है।

बिशप की भारत यात्रा इस सप्ताह श्रीलंका में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) के हिस्सा लेने के बाद शुरू होगी। उन्होंने चोगम में अपनी भागीदारी की पुष्टि यह कहते हुए की कि मानवाधिकार उल्लंघन संबंधी मामलों किसी को अलग करने की बजाय उनके साथ बात करना बेहतर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 14:26

comments powered by Disqus