Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 11:55
मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टॉनी एबोट ने अफगानिस्तान के अचानक किए दौरे में अपने देश के ‘सबसे लंबे युद्ध’ की समाप्ति की घोषणा की हैं।
एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार एबोट ने कल उरोज्गान प्रांत के तारिन कोट में आस्ट्रेलिया की ओर से संचालित सैन्य संचालन केंद्र में एक विशेष समारोह में कहा कि आस्ट्रेलिया का सबसे लंबा युद्ध समाप्त हो रहा है। उन्होंने युद्ध को जटिल बताते हुए कहा कि आस्ट्रेलियाई सैन्य बलों की वापसी सुखद के साथ दु:खद अनुभव भी होगी।
उन्होंने कहा कि यह अनुभव सुखद इसलिए है क्योंकि सैड़कों सैनिक क्रिसमस के मौके पर अपने घर होंगे और दु:खद इसलिए है क्योकि सभी आस्ट्रेलियाई परिवारों के बेटे, पिता या साथी लौटकर नहीं आएंगे। अफगानिस्तान में आस्ट्रलिया के 20,000 से अधिक सैनिक तैनात किये गये थे जिनमें से 260 घायल हुए और 40 की मौत हो गई ।
मौजूदा योजना के तहत आस्ट्रेलिया उरोज्गान प्रांत से इस साल के अंत तक करीब 1000 जवानों को वापस बुलाएगा हालांकि 400 जवान वहीं रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 11:55