ऑस्ट्रेलिया के जंगल में आग, एक की मौत, 27 घर खाक

ऑस्ट्रेलिया के जंगल में आग, एक की मौत, 27 घर खाक

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तटीय शहर पर्थ के निकट जंगल में लगी आग से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कम से कम 27 मकान नष्ट हो गये । पर्थ के पूर्वी छोर पर उपनगर होवेआ में एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति की कल मौत हो गयी। एंबुलेंस सेवा ने कहा कि अपने घर को आग से बचाने की कोशिश में व्यक्ति की मौत हुयी।

राज्य दमकल सेवा ने एक बयान में 27 घरों के खाक होने की पुष्टि की। इस संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि नुकसान का आकलन अभी जारी है। सेवा ने कहा कि आग से झुलसे दो दमकलकर्मियों का उपचार चल रहा है। आग बुझाने में करीब 150 दमकलकर्मी जुटे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 13:14

comments powered by Disqus