फिलीपींस में तूफान के मलबे में बच्ची ने लिया जन्म

फिलीपींस में तूफान के मलबे में बच्ची ने लिया जन्म

फिलीपींस में तूफान के मलबे में बच्ची ने लिया जन्मतकलोबान (फिलीपीन) : तूफान से तबाह फिलीपीन शहर में एक बच्ची को जन्म देने के बाद एमिली सागालिस की आंखों में खुशी के आंसू आ गये । इस बच्ची का नाम उसने अपनी मां के नाम पर रखा है जो इस तूफान में लापता हो गयी है।

लड़की का जन्म आज ध्वस्त हो गये हवाई अड्डा परिसर में हुआ जिसका इस्तेमाल अभी अस्थायी चिकित्सा केन्द्र के तौर पर किया जा रहा है। गंदे प्लाईवुड, टूटे हुये शीशे और धातु अन्य मलबों के साथ गंदगी के बीच में उसका बिस्तर लगाया गया है।

बच्ची को जन्म देने के कुछ देर बाद 21 वर्षीय सागालिस ने कहा कि वह सुंदर है। मैंने उसका नाम अपने मां बीट्रीज के नाम पर बी जॉय रखा है। सागालिस ने बताया कि मेरी मां महातूफान ‘हैयान’ के तेज बहाव में बह गयी और तब से मैने उसे नहीं देखा है।

देश में आई अब तक की इस सबसे घातक प्राकृतिक आपदा में माना जा रहा है कि लेयत में 10,000 से अधिक लोग और मध्य फिलीपीन सहित अन्य द्वीपों पर सैकड़ों लोग मारे गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 11, 2013, 13:49

comments powered by Disqus