Last Updated: Monday, February 10, 2014, 15:02
लाहौर : प्रतिबंधित बलूच रिपब्लिकन आर्मी ने उत्तर पूर्वी पाकिस्तान में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने वाली तीन महत्वपूर्ण पाइपलाइनों को विस्फोट से उड़ा दिया जिससे पंजाब प्रांत में गैस की जबर्दस्त किल्लत पैदा हो गई है । इस हमले में एक महिला की मौत भी हुई है।
अधिकारियों ने आज बताया कि रहीम यार खान से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर यूसुफाबाद के निकट तीन पाइपलाइनों को उड़ाये जाने के बाद कल रात से पंजाब के अधिकतर हिस्सों में औद्योगिक इकाइयों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित है।
विस्फोटों को आतंकवादी कृत्य करार देते हुये सूई नार्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरिफ हमीद ने बताया कि प्रांत में घरेलू उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए गैस पर्याप्त नहीं है। उन्होंने लोगों से खाना पकाने के लिए ईंधन बचाने की खातिर अपने गैस चूल्हों और गीजरों को बंद कर देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रांत के स्वतंत्र उर्जा संयंत्रों में भी आपूर्ति बंद कर दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 15:02