बान की मून ने भारत-पाक को संवाद के लिए किया प्रोत्साहित

बान की मून ने भारत-पाक को संवाद के लिए किया प्रोत्साहित

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने नियंत्रण रेखा पर बढ़े तनाव को दूर करने के मकसद से भारत और पाकिस्तान को ‘सार्थक’ ढंग से बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित किया है। पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात के बाद भी नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रहा है। पाकिस्तानी सेना ने इस सप्ताह जम्मू और साम्बा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी अग्रिम चौकियों पर भीषण गोलाबारी की है।

मून के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव नियंत्रण रेखा पर तनाव की खबरों से अवगत हैं और वह दोनों देशों को बातचीत के जरिए विवादों को दूर करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर हुई बातचीत महत्वपूर्ण थी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव इसी तरह के संवाद की उम्मीद रखते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 10:48

comments powered by Disqus