बॉन की मून को उम्मीद-मोदी संयुक्त राष्ट्र आमसभा में लेंगे हिस्सा

बॉन की मून को उम्मीद-मोदी संयुक्त राष्ट्र आमसभा में लेंगे हिस्सा

बॉन की मून को उम्मीद-मोदी संयुक्त राष्ट्र आमसभा में लेंगे हिस्सासंयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को इस बात की ‘काफी उम्मीद’ है कि नरेंद्र मोदी इस वर्ष आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा तथा विशेष तौर पर जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

बान के प्रवक्ता स्टेफिन दुजारिक ने कहा कि हमें इसकी काफी उम्मीद है कि मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में आएंगे और विशेष तौर पर महासचिव के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। भारत को जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर एक बड़ी भूमिका निभानी है और उसके बहुत महत्वपूर्ण योगदान देने हैं। हम सम्मेलन के लिए उन्हें इस वर्ष सितम्बर में न्यूयार्क में देखना चाहेंगे।

दुजारिक ने यह टिप्पणी यह पूछे पर की कि क्या संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने नरेंद्र मोदी से उनके भारत के प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर बात की और उन्हें संयुक्त राष्ट्र आमंत्रित किया। बान ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पिछले सप्ताह भारत सरकार, उसके लोगों और राजनीतिक दलों की प्रशंसा की थी जिसमें भाजपा ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 09:03

comments powered by Disqus