आम चुनाव से पहले बांग्लादेश में सेना की तैनाती

आम चुनाव से पहले बांग्लादेश में सेना की तैनाती

ढाका : बांग्लादेश में आगामी पांच जनवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले आज सेना तैनात कर दी गई ताकि राजनीतिक हिंसा को रोका जा सके।

सेना ने एक बयान जारी कर कहा, ‘नागरिक प्रशासन की मदद करने के लिए सैन्य बलों को तैनात किया गया है। निर्वाचन आयोग के फैसले के मद्देनजर सैनिक आगामी 9 जनवरी तक मुख्य बल के रूप में काम करेंगे।’ सैन्य बलों को शुरू में जिला मुख्यालय में रखा जाएगा, लेकिन बाद में धीरे-धीरे सभी प्रमुख स्थानों पर तैनात कर दिया जाएगा।

इस बयान में तैनात किए गए सैनिकों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, हालांकि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने संकेत दिया कि चुनाव के मद्देनजर 50,000 जवानों को तैनात किया जा सकता है।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता एस एम असदुज्जमां ने कहा कि सैनिकों को देश के कुल 64 जिलों में से 59 में तैनात किया जा रहा है। बांग्लादेश में आगामी पांच जनवरी को चुनाव होना है। मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) इसका बहिष्कार कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 18:53

comments powered by Disqus