बांग्लादेशी चुनाव आयोग ने कहा-चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकती जमात-ए-इस्लामी

बांग्लादेशी चुनाव आयोग ने कहा-चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकती जमात-ए-इस्लामी

बांग्लादेशी चुनाव आयोग ने कहा-चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकती जमात-ए-इस्लामीढाका : बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी आगामी आम चुनाव में भाग नहीं ले सकती है क्योंकि अदालत ने उसे प्रतिबंधित कर रखा है।

चुनाव आयुक्त शाह नवाज ने कहा कि जमात के पंजीकरण को यहां के हाईकोट ने अवैध ठहराया है और ऐसे में यह दल चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकता।

इसी साल अगस्त में तीन न्यायाधीशों की एक विशेष पीठ ने जमात के पंजीकरण को अवैध घोषित किया था। जमात-ए-इस्लामी यहां की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की सहयोगी है।

समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ के अनुसार नवाज ने कहा, ‘‘हम आदेश के प्रति की छानबीन कर रहे हैं और बाद में कोई निर्णय लेंगे।’’ कानूनी जानकारों का कहना है कि अगर जमात फैसले के खिलाफ यहां के सर्वोच्च न्यायालय में अपील करती है और स्थगन आदेश नहीं मिलता है तो यह पार्टी आम चुनाव में शामिल नहीं हो सकेगी। आम चुनाव अगले साल 25 जनवरी को होना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 7, 2013, 21:34

comments powered by Disqus