Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 19:30

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि दोनों देशों के बीच तीस्ता नदी जल बंटवारे पर संधि न हो पाने के पीछे वही जिम्मेदार हैं। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रपट के अनुसार, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सितंबर 2011 के ढाका दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच तीस्ता जल बंटवारे से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर होने वाला था।
हसीना ने कहा कि लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता द्वारा अंतिम क्षण में की गई आपत्ति के कारण समझौते पर हस्ताक्षर रद्द कर दिया गया। हसीना ने कहा कि मनमोहन सिंह ने समझौते पर सकारात्मक टिप्पणी की थी। हसीना ने इस समझौते की विफलता के लिए पहली बार रविवार को सीधे तौर पर ममता को जिम्मेदार बताया है। हसीना ने बांग्लादेश के जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा, हम (बांग्लादेश और भारत) तीस्ता नदी पर बातचीत के बाद एक सहमति पर पहुंच गए थे।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बनर्जी ने आपत्ति खड़ी की। यह बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है। (भारत की) केंद्र सरकार समझदार थी। हसीना ने कहा, हम इस मामले को बातचीत के जरिए हल करने की आशा रखते हैं। हसीना ने कहा कि मनमोहन सिंह के 2011 के बांग्लादेश दौरे के दौरान बनर्जी भी उनके साथ आने वाली थीं, लेकिन अंतिम क्षण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था और समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 19:30