बांग्लादेश में चुनाव रद्द करने की योजना नहीं : हसीना

बांग्लादेश में चुनाव रद्द करने की योजना नहीं : हसीना

ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विपक्षी नेता खालिदा जिया पर देश को पंगु करने का आरोप लगाते हुए 5 जनवरी के चुनाव को रद्द करने से आज इनकार कर दिया और लोगों से लोकतंत्र को कायम रखने के लिए चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने को कहा।

हसीना ने टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘हमने लोकतंत्र बनाए रखने की शपथ ली थी। इसलिए संवैधानिक नियमों के अनुरूप 5 जनवरी को चुनाव होगा।’ उन्होंने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी जिया पर वार्ता से कन्नी काटने और अंतरिम प्रशासन में शक्तियां साझा करने की पेशकश खारिज करने का आरोप लगाया।

पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली बीएनपी और इसकी 18 सहयोगी पार्टियों का गठबंधन चुनाव का बहिष्कार कर रहा है। राष्ट्रव्यापी हड़तालों और नाकेबंदी के दौरान हुई राजनीतिक हिंसा में नवंबर से लेकर अब तक 120 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

दरअसल, विपक्ष चुनावों की निगरानी के लिए एक गैर पार्टी कार्यवाहक सरकार की मांग कर रहा है। हसीना ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि विपक्ष की भागीदारी के बगैर चुनाव कराने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आपने देखा कि हमने बीएनपी को चुनाव में शामिल करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की..लेकिन बीएनपी ने हमारे अथक प्रयास के बावजूद भागीदारी नहीं की।’ हसीना ने कहा कि जिया ने लोगों को हड़ताल और नाकेबंदी के नाम पर पंगु बना दिया है। उन्होंने लोकतंत्र बनाए रखने के लिए लोगों से इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने को कहा।

इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने भरोसा जताया कि विपक्ष की नाकेबंदी का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राष्ट्रपति को चुनाव की तैयारियों से अवगत कराने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है इसलिए नाकेबंदी के चलते चुनाव में कोई परेशानी नहीं होगी।

300 में 147 निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को मतदान होगा। वहीं, 153 अन्य संसदीय सीटों पर विपक्ष के बहिष्कार के चलते वहां खड़े उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। विपक्ष ने चुनाव को नाकाम करने के लिए 1 जनवरी से बेमियादी नाकेबंदी शुरू की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 2, 2014, 23:43

comments powered by Disqus