Last Updated: Monday, February 3, 2014, 18:20
ढाका : बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी आज चुनाव होने की सूरत में विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) से अधिक वोट जीतेगी। एक जनमत सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। बीएनपी द्वारा पांच जनवरी को हुए चुनावों का बहिष्कार किए जाने के एक सप्ताह बाद अमेरिका स्थित डेमोक्रेसी इंटरनेशनल द्वारा करवाए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि यदि चुनावों में सभी राजनीतिक दलों की पूर्ण भागीदारी रहती तो 42. 7 फीसदी लोगों ने आवामी लीग के लिए जबकि 35. 1 फीसदी लोगों ने बीएनपी को वोट दिया होता।
अमेरिका की इस निगरानी संस्था ने चुनाव बाद के माहौल को भांपने के लिए 11 से 15 जनवरी के बीच सर्वेक्षण करवाया था जिसमें 18 वर्ष से उपर के 1500 लोगों ने भाग लिया। देश के सात प्रशासनिक प्रखंडों में फैले 39 जिलों में यह सर्वेक्षण करवाया गया था। नवंबर 2013 में करवाए गए एक सर्वेक्षण के नतीजों का कहना था कि आवामी लीग, बीएनपी से पीछे रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 18:20