Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 14:50
ढाका : बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट आज जमाते इस्लामी के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर मुल्ला को फांसी देने की सजा पर फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि कल देर रात मुल्ला को अंतिम क्षणों में राहत देते हुए नाटकीय रूप से उनकी फांसी की सजा पर रोक लगा दी गयी थी।
सुप्रीम कोर्ट मुल्ला की समीक्षा याचिका पर आज सुनवाई करेगी। इससे पहले कल रात बचाव पक्ष के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ चैंबर के न्यायाधीश को समीक्षा याचिका सौंपी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 1971 के युद्ध के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध को अंजाम देने के लिए मुल्ला को मौत की सजा सुनायी थी।
डेली स्टार की खबर के अनुसार मुल्ला द्वारा दायर की गयी एक याचिका पर मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय अपीलीय खंड ने यह आदेश सुनाया। 1971 के युद्ध अपराधों के लिए मुल्ला को फांसी मिलने में केवल दो घंटे बचे थे जब उनकी फांसी की सजा पर रोक लगा दी गयी। उनकी सजा पर आज सुबह साढ़े 10 बजे तक के लिए रोक लगा दी गयी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 14:50