Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 21:47
ढाका : बांग्लादेश ने जमात ए इस्लामी के नेता अब्दुल कादिर मुल्ला को युद्ध अपराध के मामले में फांसी देने पर पाकिस्तान की संसद में चिंता जताने पर विरोध दर्ज करने के लिए मंगलवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया।
बांग्लादेशी विदेश विभाग ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अफरासियाब कुरैशी को तलब किया है जिनके सामने पाकिस्तानी नेशनल एसेंबली में इस आशय का प्रस्ताव पारित करने को लेकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
विदेश विभाग के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया,‘‘पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया गया है और द्विपक्षीय मामलों के सचिव मुस्तफा कमाल उन्हें विरोध पत्र सौंप सकते हैं।’’ प्रवक्ता ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। मुल्ला को बीते गुरुवार को फांसी दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 21:47