Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 00:40
ढाका : बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी द्वारा आहूत 48 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान ताजा हिंसा में 6 और लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में बंद के चलते हुई हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या 16 तक पहुंच गई है। बंद का आज दूसरा दिन है।
अवामी लीग और बीएनपी चुनाव संपन्न कराने की व्यवस्था को लेकर एक दूसरे से भिड़े हुए हैं । प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक बहुदलीय अंतरिम व्यवस्था गठित की है जबकि बीएनपी चाहती है कि चुनाव एक गैर दलीय अंतरिम सरकार के तहत हों।
बीएनपी के नेतृत्व में विपक्ष मांग कर रहा है कि पांच जनवरी को होने वाले चुनाव को चुनाव के समय की सरकार के मुद्दे का कोई फैसला होने तक टाल दिया जाए। पुलिस ने आज बताया कि बीएनपी की महत्वपूर्ण सहयोगी जमात ए इस्लामी का एक कार्यकर्ता दक्षिणी पूर्वी सतखीरा में बीजीबी के अर्धसैनिक बलों के साथ हुए संघर्ष में मारा गया जबकि जमात कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से सत्तारूढ़ अवामी लीग के दो कार्यकर्ताओं को कल मौत के घाट उतार दिया। कई दूसरे स्थानों पर भी हिंसा हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 00:40