बराक और मिशेल ओबामा ने मलाला यूसुफजई से की मुलाकात

बराक और मिशेल ओबामा ने मलाला यूसुफजई से की मुलाकात

बराक और मिशेल ओबामा ने मलाला यूसुफजई से की मुलाकातवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने वाली पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई से व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में मुलाकात की और उसके साहस तथा प्रयासों की प्रशंसा की।

मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने कल कहा, राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने मलाला यूसुफजई का ओवल कार्यालय में स्वागत किया और पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा को लेकर उसके कार्यों के लिए शुक्रिया अदा किया। व्हाइट हाउस ने कहा कि मलाला के साहस और सभी लड़कियों को स्कूल भेजने के उसके ख्वाब को सच साबित करने की प्रतिबद्धता को लेकर अमेरिका, पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है।

इस समय ब्रिटेन के बर्मिंघम में रह रही मलाला को पिछले साल अक्तूबर में पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान ने उस समय गोली मार दी थी जब वह स्कूल बस में जा रही थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 10:01

comments powered by Disqus