बराक ओबामा ने 2014 को ‘कार्रवाई का साल’ घोषित किया

बराक ओबामा ने 2014 को ‘कार्रवाई का साल’ घोषित किया

बराक ओबामा ने 2014 को ‘कार्रवाई का साल’ घोषित कियावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2014 को अपने महत्वपूर्ण प्रशासनिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कार्रवाई करने का साल घोषित किया है और कहा है कि वह काम पूरा करने के लिए अपनी कलम और फोन, का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे।

ओबामा ने कल नॉर्थ कैरोलिना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह कार्रवाई करने का साल होगा। सीनेटरों के साथ ओबामा की बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने 2014 को कार्रवाई का साल घोषित किया है और काम पूरा करने के लिए अपनी कलम और फोन का इस्तेमाल जारी रखने के अलावा वह अमेरिकी जनता की ओर से प्रगति के लिए कांग्रेस के साथ भी काम करेंगे।

ओबामा ने बाद में दिन में व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में और सीनेट के डेमोक्रेटिक कॉकस के सदस्यों के साथ एक बैठक के दौरान भी यह पंक्ति दोहराई। बैठक में राष्ट्रपति और सीनेटरों ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और नौकरियों के सृजन से जुड़ी कई प्राथमिकताओं को इस साल अत्यंत महत्व देने के लिए 2014 के साझा लक्ष्यों पर चर्चा की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 10:31

comments powered by Disqus