रूस के विशेष व्यापार लाभों को रद्द करने के पक्ष में ओबामा

रूस के विशेष व्यापार लाभों को रद्द करने के पक्ष में ओबामा

रूस के विशेष व्यापार लाभों को रद्द करने के पक्ष में ओबामा वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा रूस को दी गई विशेष रियायतों को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने बताया है कि चूंकि रूस भी आर्थिक रूप से उन्नत देश है इसलिए उसे इस तरह की सुविधा में वरीयता देने की आवश्यकता नहीं है। वैसे भी यह सुविधा जरूरतमंद व कम विकसित देशों के लिए है।

ओबामा ने कांग्रेस को सूचित किया कि वे अब ‘प्राथमिकता की व्यापक प्रणाली’ जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस (जीएसपी) कार्यक्रम से रूस को हटाने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि मॉस्को ‘पर्याप्त रूप से उन्नत’ हो चुका है और उसे इस तरह की सुविधा में प्राथमिकता देना न्यायसंगत नहीं होगा। ओबामा ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक बार यदि रूस की पात्रता रद्द कर दी जाती है तो अमेरिका से रूस से आने वाले जीएसपी योग्य सामान की कीमत सामान्य तथा गैर तरजीही हो जाएगी। यह राष्ट्रपति की उद्घोषणा के जरिए प्रभावी होगा।

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) माइक फ्रोमैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विकासशील देशों को सहयोग देना है ताकि वे व्यापार का उपयोग अपने आर्थिक विकास में कर सकें। उन्होंने अपने बयान में कहा कि आर्थिक विकास और जीएसपी पात्रता के लिए प्रतिस्पर्धा के स्तर पर भी रूस आर्थिक विकास के मामले में ज्यादा सक्षम है। वैसे भी रूस को अब जीएसपी लाभ पाने वाले देशों की पात्रता का हकदार नहीं रहना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 8, 2014, 11:09

comments powered by Disqus