अपने केन्याई चाचा के साथ रहे थे ओबामा: व्हाइट हाउस

अपने केन्याई चाचा के साथ रहे थे ओबामा: व्हाइट हाउस

अपने केन्याई चाचा के साथ रहे थे ओबामा: व्हाइट हाउसवाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुष्टि की है कि वह अपने कॉलेज के दिनों में कुछ समय के लिए अपने चाचा के साथ रहे थे।

इससे पूर्व व्हाइट हाउस ने उन रिपोर्टों का खंडन किया था कि ओबामा अपने केन्याई रिश्तेदार के साथ रहे थे। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति की किताब समेत उनसे संबंधी रिकार्ड देखे गए थे लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि वे अपने केन्याई रिश्तेदार से मिले थे इसलिए यह बताया गया कि वह उनके साथ नहीं रहे थे।

उन्होंने कहा कि उस समय किसी ने राष्ट्रपति से बात नहीं की थी। लेकिन जब राष्ट्रपति से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह कुछ समय के लिए उनके साथ रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 12:32

comments powered by Disqus