बीटल्स जारी करेगा 59 दुर्लभ व अनसुनी रिकॉर्डिंग

बीटल्स जारी करेगा 59 दुर्लभ व अनसुनी रिकॉर्डिंग

लंदन : ब्रिटेन का रॉक बैंड द बीटल्स अपनी 59 दुर्लभ और अनसुनी रिकॉर्डिंग जारी करेगा ताकि इन पर उसका कॉपीराइट बना रहे। बीबीसी ऑनलाइन के अनुसार ईयू का कॉपीराइट कानून गीतों को उनकी रिकॉर्डिंग के बाद 70 वर्ष तक के लिए ही सुरक्षित रखता है।

यदि बीटल्स इस वर्ष के अंत तक रिकॉर्डिंग जारी नहीं करता है तो इसका अर्थ यह होगा कि इन गीतों पर उसका कॉपीराइट खतरे में पड़ जाएगा। बीटल्स जिन रिकॉर्डिंग को जारी करेगा, उनमें ‘शी लव्ज यू’ और ‘ए टेस्ट ऑफ हनी’ आदि जैसे गीत शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 14:48

comments powered by Disqus