बेल्जियम में बीमार बच्चों को मिला इच्छामृत्यु का हक

बेल्जियम में बीमार बच्चों को मिला इच्छामृत्यु का हक

ब्रसेल्स : वयस्कों के लिए इच्छामृत्यु को कानूनी रूप देने के बाद बेल्जियम की सरकार ने यह अधिकार गंभीर रूप से बीमार बच्चों को भी यह अधिकार दे दिया। हालांकि, चर्च और कुछ शिशु रोग विशेषज्ञों ने इसका विरोध किया है। महीनों की बहस के बाद निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी। इस तरह हॉलैंड के बाद यह बहुसंख्यक कैथोलिक देश भी बच्चों को इच्छा मृत्यु का अधिकार देने वाले देश की सूची में शामिल हो गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 09:40

comments powered by Disqus