Last Updated: Monday, January 13, 2014, 13:18
थिंपू : भूटान का एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल भारत के साथ द्विपक्षीय सहायोग के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नयी दिल्ली के लिये रवाना हो गया। भारत की लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार के आमंत्रण पर भारत आ रहे भूटान के इस 13 सदस्यीय संसदीय दल का नेतृत्व भूटान की नेशनल ऐसेंबली के अध्यक्ष जिग्मे जांगपो कर रहें है। अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान भूटान संसदीय प्रतिनिधिमंडल का दल मीरा कुमार के साथ द्विपक्षीय संसदीय सहयोग के बारे में चर्चा करेगा ।
एक विज्ञप्ति के अनुसार संसदीय प्रतिनिधिमंडल भारतीय सांसदों के अलावा उच्चाधिकारियों से भी मिलेगा और भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी इस दल की भेंट की उम्मीद है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल अपनी यात्रा के दौरान अध्ययन कार्यक्रम के साथ साथ, भारतीय लोकसभा और राज्य सभा की समितियों की कार्य प्रणाली और बजटीय प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करने के अलावा भारतीय विधायी प्रक्रिया से भी परिचित होगा।
विज्ञप्ति ने कहा कि भारतीय संसद लगातार ऐसी यात्राओं और आदान प्रदान कार्यक्रमों के तहत भूटान संसदीय दल और अधिकारियों के लिये मानव संसाधन विकास के तहत आदान प्रदान कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 13:18