ईरान पर ताजा प्रतिबंधों को टालने के मूड में अमेरिका

ईरान पर ताजा प्रतिबंधों को टालने के मूड में अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेश मंत्री जॉन केरी ने सांसदों से ईरान पर ताजा प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया स्थगित करने और तेहरान के साथ छह देशों की जारी बातचीत को और अधिक समय देने की की मांग की है।

केरी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘जोखिम की बात यह है कि यदि कांग्रेस प्रतिबंध लगाने के लिए सर्वसम्मति से आगे बढती है तो इससे वार्ता में विश्वास को ठेस पहुंचेगी और यह उसे रोक देगा। ‘पी5 प्लस वन’ (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों और जर्मनी) में एकता है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने एक बयान दिया था जिसमें हमने पेश किए गए प्रस्ताव पर सहमति जताई है। यदि यह प्रस्ताव मजबूत नहीं होता तो ईरान इसे अब तक स्वीकार क्यों नहीं करता?’

केरी ने कहा, ‘हम इसलिए रूके हुए हैं क्योंकि यह मुश्किल प्रस्ताव है और लोगों को इस पर विचार करने के लिए समय चाहिए। इसलिए हमारा मानना है कि हमने शुरुआत करने के लिए खुद को सबसे मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी से अभी शांत रहने और इस बात पर ध्यान से गौर करने को कह रहे हैं कि क्या हासिल किया जा सकता है और वास्तविकताएं क्या हैं?’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 14, 2013, 13:41

comments powered by Disqus