आतंकियों के हथियार डालने तक नहीं हो वार्ता : बिलावल

आतंकियों के हथियार डालने तक नहीं हो वार्ता : बिलावल

कराची : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने आज कहा कि देश को बचाने का एकमात्र उपाय आतंकवाद से लड़ना है और आतंकवादियों के हिंसा छोड़ने तक उनके साथ किसी तरह की बातचीत नहीं होनी चाहिए।

सिंध प्रांत गढ़ी खुदा बख्श में अपनी मरहूम मां बेनजीर भुट्टो की हत्या की बरसी के मौके पर कहा कि आतंकवादी जब तक हथियार नहीं डालते हैं और संविधान को स्वीकार नहीं करते हैं तब तक उनके साथ बातचीत नहीं की जा सकती।

रावलपिंडी में 27 दिसंबर, 2007 को एक चुनावी सभा के दौरान हुए धमाके में बेनजीर की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को बचाने का इकलौता रास्ता यही है कि आतंकवाद का मुकाबला किया जाए।’

बिलावल ने पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान का हवाला देते हुए कहा, ‘बुझदिल खान, आतंकवादियों के समर्थन में बहाने मत बनाइए। बुझदिल खान ने तहरीक-ए-तालिबान के सामने समर्पण कर दिया है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई नाटो के आपूर्ति मार्ग को बंद करके तथा ड्रोन हमलों के खिलाफ रैलियां करके नहीं जीती जा सकतीं।’ इमरान तालिबान के साथ बातचीत की पैरवी करते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 27, 2013, 21:42

comments powered by Disqus