Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 12:41
नेपाईतॉ : जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं, ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा चुनौतियों के कारण विभिन्न देशों पर आसन्न खतरों को लेकर आगाह करते हुए म्यामां ने मंगलवार को सात सदस्यीय समूह बिम्स्टेक से आह्वान किया कि वह अपनी पूरी क्षमता और संसाधनों के साथ मिलजुल कर इन बढ़ती समसयाओं से कारगर तरीके से निपटे।
यहां हो रहे तीसरे बिम्स्टेक सम्मेलन को अपने संबोधन में म्यामां के राष्ट्रपति यू थीन सीन ने कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में साझा संस्कृति और हितों के साथ देशों के क्षेत्रीय या उप क्षेत्रीय समूह अब पसंदीदा मामले वाली बात नहीं है बल्कि यह समय की मांग है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति के फलकों ने आर्थिक संबंधों को बदल दिया है ताकि वह विविधता वाले अंतर..देशीय संबंध बनें।
म्यामां के राष्ट्रपति ने कहा ‘इसके साथ ही, इन मुद्दों के अंतरदेशीय पहलू और प्रकार भी हैं।’ सात देशों के समूह बिम्स्टेक में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यामां, भूटान और नेपाल शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 12:40