ईद के नमाजस्थल पर विस्फोट में अफगान प्रांतीय गर्वनर की मौत

ईद के नमाजस्थल पर विस्फोट में अफगान प्रांतीय गर्वनर की मौत

अफगानिस्तान : काबुल के पास स्थित लोगार की एक मस्जिद में ईद की नमाज के बाद खुतबा दे रहे अफगान प्रांत के एक गर्वनर की माइक्रोफोन में छिपाए गए बम के विस्फोट में मौत हो गई। लोगार प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता दीन मोहम्मद दारविश ने कहा, आज सुबह गर्वनर अरसाला जमाल ईद की नमाज के बाद खुतबा दे रहे थे, तभी माइक्रोफोन में लगाए गए बम के फटने से उनकी मौत हो गई। आठ अन्य लोग इस विस्फोट में घायल हो गए। किसी भी समूह ने विस्फोट की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली। हालांकि तालिबानी आतंकी प्राय: सरकारी अधिकारियों, अफगान सैनिकों और पुलिस को अपना निशाना बनाते रहे हैं।

ईद उल अजहा मुस्लिम समुदाय के लिए एक बड़ा त्योहार और सार्वजनिक छुट्टी का दिन होता है। इस दिन श्रद्धालु खुदा के आदेश पर अपने बेटे का बलिदान करने के लिए तैयार हो जाने वाले पैगंबर इब्राहिम की याद में मस्जिदों में बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। कई घरों में भेड़ों और बकरियों की बलि दी जाती है और उनका मांस परिवार, दोस्तों और गरीबों में बांटा जाता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 13:26

comments powered by Disqus