राजधानी बगदाद में कार बम में विस्फोट, 13 लोगों की मौत

राजधानी बगदाद में कार बम में विस्फोट, 13 लोगों की मौत

बगदाद : बगदाद में रविवार को दिन में यात्रियों को निशाना बनाकर किए गए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 13 लोग मारे गए। यह विस्फोट राजधानी में इराकी सेना और अल-कायदा से जुड़े उग्रवादियों के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान हुए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मध्य बगदाद के अलावी क्षेत्र में बस स्टैंड के बाहर आज सुबह बम फटा। विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घयल हो गए। बीते गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने इसी इलाके में सुरक्षा बलों के समूह के बीच खुद को बम से उड़ा लिया था जिसमें दो दर्जन लोगों की मौत हुई थी।

दूसरा विस्फोट राजधानी के हुरिया इलाके के एक बस और टैक्सी स्टैंड के पास खड़ी कार में हुआ। इसमें चार लोग मारे गए और 12 लोग घायल हो गए। दोनों विस्फोटों की जानकारी एक ही पुलिस अधिकारी ने दी। दो अलग-अलग मेडिकल अधिकारियों ने इन मौतों की पुष्टि की है।

अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि उन्हें मीडिया को सूचना देने का अधिकार नहीं है। इराक में कई वर्षों से राजनीतिक तनाव और हिंसा जारी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 12, 2014, 18:29

comments powered by Disqus