पाक: इस्लामाबाद के फल बाजार में बम ब्लास्ट, 23 मरे

पाक: इस्लामाबाद के फल बाजार में बम ब्लास्ट, 23 मरे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में फलों और सब्जियों के बाजार में बम धमाके में आज कम से कम 23 लोग मारे गए जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। धमाका राजधानी के सेक्टर 1-11 के फल बाजार में हुआ। यह क्षेत्र रावलपिंडी की सीमा से सटा है।

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पीआईएमएस) के कुलपति प्रो जावेद अकरम ने बताया, हमारे पास 20 शव हैं और तीन अन्य शव होली फैमिली अस्पताल में हैं। हमारे पास अभी 54 जख्मी लोग हैं जिनकी हालत काफी गंभीर है। इस धमाके में पांच किलोग्राम का एक बम इस्तेमाल किया गया और उसे बाजार में लाए गए अमरूदों के एक ढेर में रखा गया था।

इस्लामाबाद पुलिस के सहायक इंस्पेक्टर जनरल सुल्तान आजम तैमूरी ने कहा कि धमाका सुबह हुआ जब लोग रोजमर्रा की तरह फल खरीदने आए थे। अधिकारियों ने बताया कि बम हमले में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए जिन्हें पीआईएमएस और रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाके के तुरंत बाद दोनों अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई। किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बहरहाल, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने एक बयान जारी कर इस विस्फोट की निंदा की है और हमले में आम लोगों के मारे जाने पर अफसोस जाहिर किया है। शाहिद ने अपने बयान में ऐसे हमलों को गैर-इस्लामी करार दिया।

इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल खालिद खट्टक ने धमाके की जगह पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, धमाके के वक्त करीब 1,500-2,000 लोग बाजार में थे। गौरतलब है कि इससे एक ही माह पहले इस्लामाबाद में अदालत परिसर में आतंकवादी हमला हुआ था।

सरकार और प्रतिबंधित तालिबान पाकिस्तान देश में पिछले एक दशक से जारी हिंसा का चक्र समाप्त करने के लिए वार्ता कर रहे हैं। तालिबान ने 10 अप्रैल तक संघर्ष विराम की घोषणा की है। इसके बावजूद ये हमले हो रहे हैं। यह हमला आर्मी कोर कमांडर के सम्मेलन से ठीक पहले हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 20:56

comments powered by Disqus