पाकिस्तान में बम विस्फोट, 3 घायल

पाकिस्तान में बम विस्फोट, 3 घायल

पेशावर : उत्तरपश्चिम पाकिस्तान के पेशावर शहर के बाहरी इलाके में एक पुलिस वाहन के पास हुए बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मी और एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। शहर के कोहट रोड पर हुए विस्फोट ने पुलिस वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तीनों घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विस्फोट के समय वाहन में चार पुलिसकर्मी मौजूद थे। बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में करीब पांच किलोग्राम विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल की गयी थी। विस्फोट में सिलिंडर बम का इस्तेमाल किया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 16:55

comments powered by Disqus