विस्फोटों से थर्राया इराक, 45 लोगों की मौत

विस्फोटों से थर्राया इराक, 45 लोगों की मौत

विस्फोटों से थर्राया इराक, 45 लोगों की मौतबगदाद: इराक की राजधानी बगदाद समेत देश में कई जगह सोमवार को हुए बम विस्फोटों में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि आठ अलग-अलग स्थानों पर धमाके किए गए। सबसे भीषण विस्फोट हुसैनिया इलाके में हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए।

पिछले महीने हुए धमाकों की जिम्मेदारी अलकायदा के आतंकवादियों ने ली है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 09:28

comments powered by Disqus