बांग्लादेश की भावनाओं का सम्मान करे भारत : खालिदा

बांग्लादेश की भावनाओं का सम्मान करे भारत : खालिदा

ढाका : बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी की नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया ने भारत से कहा कि वह अगले आम चुनावों पर राजनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रहे उनके देश की बहुसंख्यक जनता की आकांक्षाओं का सम्मान करे।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा ने एक बयान में कहा, ‘मैं अपने प्रभावशाली पड़ोसी देश भारत और उसके अवाम का आह्वान करती हूं कि जैसा विश्व समुदाय के दूसरों ने किया वे भी बांग्लादेश की बहुमत जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं से अपनी एकजुटता जताएं।’

जिया की यह टिप्पणी वस्तुत: 5 जनवरी को प्रस्तावित आम चुनाव पर बीएनपी एवं सत्तारूढ़ अवामी लीग के बीच तनातनी और राजनीतिक संकट खत्म कराने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने की विश्व समुदाय की कोशिशों के संदर्भ में आया है।

बहरहाल, हाल ही में बांग्लादेशी नेताओं से वार्ता के लिए ढाका आई विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा था कि भारत बांग्लादेश की प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच ‘कोई मध्यस्थता नहीं करेगा।’ खालिदा ने बांग्लादेश में राजनीतिक गतिरोध भंग करने के पश्चिमी देशों, चीन और जापान की कोशिशों पर शुक्रिया अदा किया।

बीएनपी प्रमुख ने कहा, ‘मैं अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन और जापान और यूरोपीय संघ तथा अन्य मित्र देशों की सरकारों का शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि उन्होंने संकट के हल के लिए आम सहमति का आह्वान करना जारी रखा है।’ उन्होंने बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट हल करने का प्रयास करने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून को भी शुक्रिया अदा किया।

खालिदा ने कहा कि संघषर्रत पक्षों के बीच वार्ता के लिए सहमति बनने से लोगों को उम्मीद बंधी है। बहरहाल, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक गतिरोध पैदा कर रही है जिससे देश के उद्योग, व्यवसाय और अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 16:18

comments powered by Disqus