LTTE के गढ़ में कब्रिस्तान से मिले 80 मानव कंकाल

LTTE के गढ़ में कब्रिस्तान से मिले 80 मानव कंकाल

कोलंबो : श्रीलंका में लिट्टे के गढ़ रह चुके इलाके में एक कब्रिस्तान की खुदाई में 80 कंकाल मिले हैं जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये कंकाल तमिल समुदाय के सदस्यों के हैं जो गृह युद्ध के दौरान लापता हो गये थे।

एक न्यायिक मेडिकल अधिकारी धनन्जय वैद्यरत्ने ने कहा, हमने करीब 80 कंकाल एकत्रित किए हैं। वैद्यरत्ने ने कहा कि मन्नार जिले के थिरूकाथीस्वरम क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों द्वारा 21 दिसंबर को चार कंकाल खोज निकालने की घटना के बाद रूका खुदाई कार्य कल फिर से शुरू किया गया।

मजिस्ट्रेट जांच के बाद, फोरेंसिक चिकित्सा अधिकारियों को क्षेत्र में तैनात किया गया। इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि कब्रिस्तान से निकले कंकालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 20:11

comments powered by Disqus