दक्षिण कोरिया: डूबी हुई नौका से शव तलाशी का काम रूका, मरने वालों की संख्या हुई 187

दक्षिण कोरिया: डूबी हुई नौका से शव तलाशी का काम रूका, मरने वालों की संख्या हुई 187

जिंडो (दक्षिण कोरिया) : दक्षिण कोरियाई नौका के डूब जाने के हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों की यह आशंका बढ़ रही है कि अब उनके प्रियजनों के शव शायद कभी नहीं मिल पाएंगे। ऐसा इसलिए है कि खराब मौसम के कारण खोज दल ने आज अपना काम बंद कर दिया।

आज 187 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी और 115 अन्य का अभी पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है इस नौका में कई और शव फंसे हुये हैं। 16 अप्रैल को डूबी इस नौका पर 476 लोग सवार थे।

एक सप्ताह पहले डूबी इस बड़ी नौका में सवार 100 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। तूफान के घिरने और भारी ज्वार उठने के कारण तलाशी अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है। तटीय सुरक्षा के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि जिंडो इलाके में सप्ताहंत में तेज हवा और बारिश होने की संभावना है।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, April 26, 2014, 15:39

comments powered by Disqus