Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 11:37
कानो : नाइजीरिया के अशांत उत्तरपूर्व क्षेत्र में चार गांव में संदिग्ध बोको हराम के हमलों में कई लोग मारे गए हैं। बोरनो राज्य में हमले पर अभी सेना की तरफ से बयान नहीं आया है। यहां पिछले पांच साल के दौरान बोको हराम के हमले में हजारों लोग मारे गए हैं।
वहां के बाशिंदों ने बताया है कि कैमरून की सीमा के करीब गंबोरू नगाला जिले में गांवों को निशाना बनाया गया। इस महीने बोको हराम ने यहां नृशंस हमले में कई लोगों की हत्या कर दी। शनिवार को नुवारी, मुसारी, वालोरी गांवों में सैनिकों के भेष में बंदूकधारी ट्रकों पर सवार हो कर आए और लोगों पर गोलीबारी की।
नुवारी के निवासी बुनू कलोमा ने बताया, उन्होंने सारे गांव को जला दिया और हमारे मवेशियों को लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि हमले में 15 लोग मारे गए। लेकिन, इस संबंध में विरोधाभासी खबरें हैं और इनकी पुष्टि अभी नहीं हो पायी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 11:37