इस्लामाबाद में बम विस्फोट में एक घायल: रिपोर्ट

इस्लामाबाद में बम विस्फोट में एक घायल: रिपोर्ट

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के केंद्र में तड़के सुबह बम विस्फोट हुआ। एक स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार हमला शहर के पॉश इलाके सुपर बाजार के सेक्टर एफ-6 में शाहीन स्टोर के पास हुआ जो कि इस्लामाबाद के केंद्र में है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे किसी आत्मघाती हमलावर के होने का अंदेशा है।

ट्रिब्यून ने कहा, कोशर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार एक स्थानीय सुरक्षा पहरी ने सुपर बाजार इलाके में विस्फोट से ठीक पहले एक संदिग्ध आदमी को रोकने की कोशिश की थी। फिलहाल उसे (सुरक्षा पहरी) प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। दैनिक की खबर के अनुसार जी-9 मरकज में कराची कंपनी के पास कार में एक दूसरा विस्फोट हुआ लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

राजधानी को हमलों से दहला देने की पहली घटना अप्रैल में एक फल और सब्जी बाजार में सामने आई थी जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 100 लोग घायल हो गए।

एक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पाकिस्तानी सेना द्वारा छिपे हुए आतंकियों को बाहर निकालने हेतु किए गए हवाई हमले के बाद सामने आई हैं। सेना की इस कार्यवाही में 75 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान और तालिबान के बीच चला एक महीने का युद्धविराम पिछले महीने खत्म हो गया।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 24, 2014, 09:42

comments powered by Disqus