Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 20:17
गजनी (अफगानिस्तान) : पूर्वी अफगानिस्तान में आज सड़क किनारे हुए बम धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी सैनिकों के देश छोड़ने की तैयारी के बीच हिंसा का यह ताजा मामला है।
जिले के गवर्नर अब्दुल्लाह खरख्वाह ने बताया कि शादी समारोह से लौट रहे कुछ लोग जब गजनी प्रांत के गीरो जिले में यात्रा कर रहे थे तभी उनके वाहन के बम की चपेट में आने से यह विस्फोट हुआ।
खरख्वाह ने कहा, ‘सड़क किनारे बम की चपेट में आने से मिनीवैन में यात्रा कर रही सात महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गई।’ जिला गवर्नर ने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता शफीक नांग ने भी इस घटना की पुष्टि की।
अफगानिस्तान में अफगान नागरिकों और विदेशी सैन्य बलों को लक्ष्य कर तालिबानी विद्रोहियों द्वारा सड़क किनारे बम विस्फोट करना आम बात है लेकिन यह अक्सर आम नागरिकों के लिए जानलेवा बन जाता है। अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 20:17