अबुजा में बम विस्फोट, 16 की मौत

अबुजा में बम विस्फोट, 16 की मौत

अबुजा में बम विस्फोट, 16 की मौत अबुजा: नाइजीरिया की राजधानी के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक बस स्टेशन के पास हुए बम विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इसी स्थान पर कुछ ही सप्ताह पहले एक घातक हमला हो चुका है।

कल हुए इस घातक हमले की जिम्मेदारी अभी किसी भी संगठन ने नहीं ली है लेकिन इसका संदेह सीधे बोको हराम पर गया। यह कट्टर इस्लामी समूह पांच साल के उग्रवाद में हजारों लोगों की जान ले चुका है।

राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता मांजो एजेकील ने कहा कि यह विस्फोट भीड़भाड़ से भरे न्यान्या बस टर्मिनल पर स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे हुआ और आपात कार्यकर्ता घायलों को बचाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद थे। यह बस स्टेशन मध्य अबुजा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है।

उन्होंने कहा कि स्टेशन पर अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में परेशानी आ रही थी। सूर्यास्त के बाद स्टेशन पर बहुत कम रोशनी रहती है। 14 अप्रैल को हुए विस्फोट में न्यान्या टमिर्नल पर सुबह के समय आने-जाने वाले लोगों को निशाना बनाया गया था। अबुजा में अब तक के इस सबसे घातक विस्फोट में 75 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)


First Published: Friday, May 2, 2014, 08:41

comments powered by Disqus