Last Updated: Friday, April 25, 2014, 19:58
कराची : पाकिस्तान में कराची के दिल्ली कालोनी स्थित एक मस्जिद के बाहर शुक्रवार को हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। विस्फोट शुक्रवार की नमाज समाप्त होने के कुछ मिनट बाद ही हुआ।
पुलिस अधिकारी खालिक शेख ने बताया कि बम एक रिक्शा में लगाया गया था जिसे मस्जिद के पास खड़ा किया गया था। सिंध के पुलिस महानिरीक्षक इकबाल महमूद ने विस्फोट स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि इस हमले में 10 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर लक्षित था।’’ यह विस्फोट शुक्रवार की नमाज के तत्काल बाद क्लीफ्टन इलाके के गिजरी क्षेत्र में हुआ। यह पहली बार है जब क्लीफ्टन के पास गिजरी क्षेत्र में इतना बड़ा विस्फोट हुआ है। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री सगीर अहमद ने संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट में चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत नाजुक बतायी गई है।
अहमद ने कहा, ‘‘विस्फोट स्थल के पास एक गहरा गड्ढा हो गया है लेकिन हम जांच कर रहे हैं और इसमें कोई निशाना रहा होगा।’’ टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया कि विस्फोट से भारी नुकसान हुआ। पास के एक मकान की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पास की इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गई।।
जियो चैनल ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 10 वाहन, छह रिक्शा और कई मोटरसाइकिलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई या नष्ट हो गईं। अभी किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है यद्यपि ऐसी घटनाओं के लिए आमतौर पर प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान जिम्मेदार माना जाता है।
पीएमएल-एन सरकार और प्रतिबंधित तहरीके तालिबान के बीच पाकिस्तान में गत एक दशक से जारी हिंसा की समाप्ति के लिए बातचीत जारी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 19:58