Last Updated: Saturday, April 26, 2014, 15:34
बगदाद : संसदीय चुनाव से पहले उग्रवादी शिया समूह के हजारों की संख्या में शामिल समर्थकों की एक रैली में आत्मघाती हमलावरों द्वारा किये गये हमले में 33 लोगों की मौत हो गयी। यह रैली एक स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित की गयी थी। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला इराक में सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ाने के लिए किया गया हो सकता है।
अलकायदा से अलग हुये समूह द इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और द लेवंट ने पूर्वी बगदाद के इंडस्ट्रियल स्टेडियम में कल हुये हमले की जिम्मेदारी ली है। इस रैली में ईरान समर्थक आसैब अहल अल-हक समूह के लगभग 10,000 समर्थक शामिल थे।
एक बेवसाइट में कहा गया है कि यह बम हमला सुन्नियों की हत्या का बदला लेने और शिया लड़ाकों को अपने घरों से हटने के लिए मजबूर करने के वास्ते किया गया था। दावे की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।
2006 और 2008 के बीच सांप्रदायिक हिंसा का सबसे बुरा दौर रहने के बाद से पिछले साल देश में मरने वाले लोगों की संख्या अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि 2013 में 8,868 लोग मारे गये और इस साल के शुरुआत के केवल दो महीनों में ही 1,400 से अधिक लोग मारे गये हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 15:34