Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 20:49
बगदाद : इराक की बाजारों में और एक व्यक्ति के जनाजे के दौरान हुए विस्फोटों में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों की जिम्मेदारी किसी संगठन नहीं ली है, हालांकि अलकायदा से जुड़े स्थानीय सुन्नी संगठनों के लोग इस तरह के हमले करते रहे हैं।
बगदाद में सबसे भीषण हमला बुहरिज शहर में जनाजे के दौरान हुआ जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। यहां अलकायदा से जुड़े सुन्नी संगठनों के विरोधी एक मिलिशया के जनाजे में लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। इसी दौरान विस्फोट किया गया। उधर, बगदाद में कई भीड़भाड़ वाली बाजारों में हुए हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 20:49