Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 10:54
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में आज शाम बम विस्फोटों में कम से कम 19 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
दो विस्फोट विस्फोटकों से भी कारों के जरिए किए गए और एक अन्य एक अलग बम के जरिए। शिया मस्जिदों के पास हुए इन धमाकों से बगदाद में दहशत फैल गई। अभी तक किसी भी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
दो चिकित्सा अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 10:54