Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 10:13
लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी भारत यात्रा से पहले कहा है कि भारत के साथ ब्रिटेन की दोस्ती काफी अहम है। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली दफा किसी हिंदू मंदिर के दौरे के बाद कैमरन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री बनने के बाद से मैंने दो बार भारत की आधिकारिक यात्रा की है और मैं आज आपसे कह सकता हूं कि बहुत जल्द भारत का तीसरा दौरा करूंगा।’ कैमरन ने कहा, ‘भारत के साथ रिश्ता ब्रिटेन के लिए काफी अहम है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 10:13